Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पूर्व टीडी कालेज के छात्र नेता स्व. राजकुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय कैलाश नाथ दुबे एवं अमीन स्व. बांकेलाल तिवारी की 23 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
sdr

जौनपुर। पूर्व टीडी कालेज के छात्र नेता स्व. राजकुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय कैलाश नाथ दुबे एवं अमीन स्व. बांकेलाल तिवारी की 23 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

रहेगी जब तलक दुनिया ए अफसाना बयां होगा।

जौनपुर (24जन.)। पूर्व टीडी कालेज के छात्र नेता स्व. राजकुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय कैलाश नाथ दुबे एवं अमीन स्व. बांकेलाल तिवारी की 23 वीं पुण्यतिथि जमालापुर बाजार स्थित शहीद स्तंभ पर मनाई गई। इस अवसर पर राजकुमार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया। राजकुमार सिंह बालिका विद्यालय में आयोजित शिविर में 700 मरीजों का डॉक्टरों ने परीक्षण कर निशुल्क दवा दिया।
बाजार में स्थित शहीद स्थल पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा इलाहाबाद के प्रभारी ब्रह्म देव मिश्र ने कहा कि जाति तोड़ो और समाज जोड़ो ही इन नेताओं की सोच थी। उनके प्रति यही मेरी भी सच्ची श्रद्धांजलि है। इन्होंने जब तक समाज में रहे गरीब, मजलूम, बेसहारायों की हमेशा सेवा करते रहे और उनकी लड़ाई लड़ते रहे।
भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी जनता हमेशा याद रखती है चाहे वह बॉर्डर पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो अथवा समाज में रहकर सामाजिक मूल्यों को चुकाते हुए वीरगति को प्राप्त हो। ऐसे वीर शहीदों को आम जनता हमेशा याद रखती है। मड़ियाहूं क्षेत्र की यह नेता द्वय का उद्देश्य था कि राजनीति में आकर सामाजिक परिवर्तन कर आस्था एवं मजबूरों की मदद करें। वास्तव में जब तक यह समाज में जिंदा रहे अपने कर्तव्य के प्रति समाज से कभी नहीं मुड़े। मैं इनके फाउंडर मेंबरों से भी आशा रखूंगा की उनके बताए सनमार्गों पर चले यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
स्वर्गी कैलाश नाथ दुबे के भ्राता सुभाष दुबे ने कहा कि आज भले ही मेरा भाई राजनीतिक दुश्मनों से लोहा लेते लेते वीरगति को प्राप्त हो गया लेकिन यह समाज उनके कार्यों को देख कर हमेशा याद रखेगी और मैं उनके अधूरे कार्यों को पूरा कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि देता रहूंगा।
समाजसेवी अशोक सिंह सेऊर ने कहा कि नेता द्वय आज हमारे बीच भले ही दिवंगत के रूप में हैं लेकिन उनके बताए हुए मार्गो का अनुसरण कर क्षेत्र की जनता के लिए कार्य करता हूं यही मेरी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। अंत में कार्यक्रम के आयोजक शिवराम सिंह भोले ने आए हुए समस्त अतिथियों का शहीद स्थल पर आभार प्रकट किया और कहा कि राजकुमार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों को निशुल्क इलाज देना ही उनके मार्गो का अनुसरण करना है।
इस अवसर पर डॉ. ए. के. सिंह, डॉ लालजी, प्रसाद डॉ.आलोक सिंह, डॉ. आनंद सिंह, डॉ. विनीत सिंह, डा. वर्तिका, डा. सौरभ, डॉ. बीपी गुप्ता. डॉ. नीलम गुप्ता के अलावा, शिवराम सिंह, विनोद सिंह, विनय तिवारी, लल्लन गिरी, अरविंद पाल, शीतला मौर्या, इन्द्रपाल सिंह, गप्पू सिंह, जितेंद्र सिंह बच्चा सिंह उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!