जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के रजिया कांप्लेक्स में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बुधवार को नगर पंचायत द्वारा आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा रहे। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां पर महिला पुरुष को एक साथ वोट देने का अधिकार मिला है। अमीर गरीब बड़े से बड़ा अधिकारी सबको एक ही वोट देने का अधिकार है। हमारे संविधान ने हमें समानता का अधिकार दिया है। इसलिए आप अपना वोट जरूर दें। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है। वर्ष 1950 में हमें बिना किसी भेदभाव के मतदान करने का अधिकार मिला है। आज लोकतंत्र है तभी हम सुरक्षित हैं जितना अधिक वोट का प्रतिशत बढ़ेगा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था उतनी ही मजबूत होगी। हम सभी को संकल्प लेना है कि सात मार्च को सबसे पहले मतदान करेंगे तब कोई दूसरा काम करेंगे।
कार्यक्रम में चितरंजन कन्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं एवं सफाई कर्मियों ने हाथों में मतदान की तख्तियां लेकर डीएम के साथ नगर भ्रमण किया। जागरूकता कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने नगर के कोतवाली तिराहे पर स्थित आदमकद गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद वहां बने बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई।कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष रुखसाना, तहसीलदार अमित त्रिपाठी, ईओ संजय कुमार, अत्ताउल्लाह खान, दिलीप जायसवाल, चंद्रप्रकाश सिंह, गुड्डू टीवीएस, पप्पू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।