जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में पलटू पुर मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक सवार 10 फुट खाई में चले जाने के बाद गिर जाने से बाइक के पीछे बैठा युवक की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
वाराणसी जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र के कुरू ग्राम निवासी रोहित प्रजापति पुत्र अशोक प्रजापति उम्र 20 वर्ष एवं विशाल राजभर पुत्र हरीलाल उम्र 21 वर्ष बरसठी थाना क्षेत्र के पिलकथुआ गांव में मनोज प्रजापति के घर आया था। जहां उसकी बहन का ससुराल है। बुधवार की शाम 5:00 बजे दोनों अपने बहन के घर से बाइक से वाराणसी कपसेठी जा रहा था। बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव स्थित पल्टूपुर मोड़ के पास पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक चला रहा विशाल राजभर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका जिसके कारण वह बाइक को लेकर 10 फुट गहरी खाई में चला गया। बाइक समेत खाई में गिरने से बाइक के पीछे बैठा रोहित प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा विशाल राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे बरसठी थानाध्यक्ष राम सरिख गौतम ने घायल विशाल राजभर को एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरसठी भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना देकर थाने पर रख दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है।