Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। वाहन पास होने के बावजूद वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी का वाहन रोकने पर हाईवे जाम

जौनपुर। वाहन पास होने के बावजूद वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी का वाहन रोकने पर हाईवे जाम

जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा 370 के वीआईपी प्रत्याशी का वाहन पास होने के बावजूद रामपुर पुलिस द्वारा प्रचार प्रसार करने से रोकने के विवाद पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जौनपुर भदोही हाईवे को रामपुर थाने के सामने जाम कर दिया है मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस में कहासुनी चालू है। प्रत्याशी का आरोप है कि रामपुर थाना क्षेत्र में वाहनों से प्रचार प्रसार करने के लिए रोक रहे हैं।

मड़ियाहूं विधानसभा 370 के रामपुर बाजार में वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी अशोक सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कई वाहन लेकर अपना प्रचार प्रसार कर रहे थे। तभी कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके वाहनों के काफिले को रोक दिया और वाहन पास की मांग किया जिसके बाद प्रत्याशी ने अपने वाहनों का पाठ दिखाया आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके वाहनों के पास को वैध नहीं माना और गाड़ी को किनारे खड़ी करवाने लगे जिसके बाद कार्यकर्ताओं में झड़प होने रखें पुलिसकर्मियों ने प्रत्याशी अशोक सिंह से चुनाव रामपुर बाजार में बने चुनावी कार्यालय को भी बंद करने की धमकी देने लगे जिससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी अशोक सिंह के साथ दोपहर 12:30 बजे भदोही जौनपुर हाईवे पर रामपुर थाने के सामने बैठकर जाम लगा दिया। जाम लगते ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी जाम लग गई है।वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी अशोक सिंह ने बताया कि रामपुर पुलिस वाहन पास होने के बावजूद हमें प्रताड़ित कर रही हैं और कार्यालय भी बंद करवाने की धमकी दे रही है। अशोक सिंह ने कहा कि शासन सत्ता में रहे एक प्रत्याशी के इशारे पर रामपुर पुलिस हमारे चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। जबकि यह चुनाव हमारी पार्टी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जीत रही है। अशोक सिंह चुनाव आयोग से मांग किया कि जब तक थानाध्यक्ष को हटाया नहीं जाता तब तक मड़ियाहूं विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है। थानाध्यक्ष के रहते हमारा चुनाव निष्पक्ष नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!