Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील परिसर में अवैध रूप से चल रहे दुकानदारों की जांच शुरू, आईजीआरएस से मचा हड़कंप

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील परिसर में अवैध रूप से चल रहे दुकानदारों की जांच शुरू, आईजीआरएस से मचा हड़कंप

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील परिसर में चल रहे अवैध दुकानों के मामले में आईजीआरएस पर पड़े शिकायत से तहसील के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। तहसीलदार को यह नहीं सूझ रहा है कि आखिर शिकायतकर्ता को क्या जवाब दिया जाय। जिसके कारण तहसीलदार दुकानदारों को बुलाकर पूछताछ जारी की हैं।
मड़ियाहूं तहसील परिसर में बिना नीलामी प्रक्रिया किए अवैध रूप से चाय पान एवं अन्य दुकाने चल रही है।
मड़ियाहूं नगर के रवि केशरी ने आईजीआरएस के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत किया कि तहसील परिसर में बिना नीलामी प्रक्रिया अपनाएं आनलाइन दुकान व स्टांप वेंडरों की दुकानों एवं अन्य चाय पान की दुकान लोग कैसे चला रहे हैं। जबकि जो लोग नीलामी प्रक्रिया में भाग लिए हैं उनको अभी तक दुकान चलाने की इजाजत नहीं दिया गया है। जबकि तहसील परिसर कई ऐसे दुकानें हैं जो बिना नीलामी प्रक्रिया अपनाएं दुकान लगातार संचालित कर रहे है। तहसील में यह किस प्रकार का गोलमाल हो रहा है।

आईजीआरएस पर पड़े शिकायती प्रार्थना पत्र कि जांच आते ही तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने अपने नाजिर अविनाश कुमार को बुलाकर इसकी जानकारी किया। उसके बाद तहसील परिसर में घूमकर चाय बेच रहे राहुल कुमार, अधिवक्ता बार ऑफिस के सामने दुकान चला रहे सोनू गुप्ता एवं तहसील गेट पर चाय पान की दुकान चला रहे प्रकाश चौरसिया को बुलाकर बिना नीलामी प्रक्रिया से दुकान चलाने की पूछताछ किया।
तीनों दुकानदार ने कहा की नीलामी प्रक्रिया में हम लोगों ने भाग लिया है लेकिन अभी तक हम लोगों को कोई दुकान आवंटित नहीं किया गया तो हम लोग वैसे ही दुकान चला रहे। तहसीलदार अमित त्रिपाठी ने नाजिर को आदेश दिया नीलामी प्रक्रिया को जारी करते हुए वांट निकाले और प्रांगण में बने दुकानों को नीलाम कराएं तब तक 20-20 हजार इन दुकानदारों से जमा करा ले। लेकिन दुकानदार तहसीलदार के आदेश से सहमत नहीं है। दुकानदारों ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया के बिना हम पैसा जमा कराने के लिए राजी नहीं है।
मामले में तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दुकानदारों को जल्द ही नोटिस जारी कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए नीलामी प्रक्रिया की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!