जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार में जमीनी विवाद में मारपीट हो जाने के बाद एक व्यक्ति को पैर में मामूली चाकू लगने से घायल हो गया। घायल बेटे की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मारपीट करने वालों पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार में जरीना पत्नी जुमराती एवं पट्टीदार हकरूद्दीन उर्फ गुड्डू, आजाद, साजाद के बीच काफी दिनों से बंटवारे को लेकर जमीनी विवाद चला आ रहा है। गुरुवार की शाम चार बजे जरीना के पट्टीदार हकुरूद्दीन उर्फ गुड्डू की तरफ से अपने हिस्से से अधिक जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया। जिसके बाद जरीना देवी बिना बंटवारे के हिस्से से अधिक पर काम रोकने के लिए गई तो पट्टीदारों ने लाठी डंडा से मारपीट कर लिया। अपनी मां जरीना देवी को पिटता देख उसका लड़का चांद बाबू घर से दौड़कर बचाने के लिए आया तो किसी ने उसको चाकू मार दिया। फिलहाल चाकूबाजी में चांद बाबू के पैर में मामूली चोटें आई। जिसे स्थानीय अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया।
शाम को जरीना देवी अपने बेटे चांद बाबू को साथ लेकर मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह को तहरीर देते हुए पट्टीदार हकुरूद्दीन उर्फ गुड्डू, आजाद,साजाद एवं हकरुद्दीन की पत्नी रूकसाना के ऊपर मारपीट करने और चाकू मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पीड़ित से कोतवाली पुलिस ने कहा कि मामले की जांच करवाकर तब मामला दर्ज करने की बात कही है।
इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मारपीट हो सकती है। लेकिन चाकूबाजी जैसी कोई घटना नहीं है। मामले की जांच करवाई जा रही है घटना सही होगी तो मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।