जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर बाजार निवासी जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वन विहार रोड पर सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पुत्र की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। वहीं देर रात होने के कारण मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेते हुए मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया।
रामपुर थाना के जमालापुर बाजार निवासी जलालुद्दीन दर्जी अपनी छोटे पुत्र अमन और पड़ोसी विजय लाल गुप्ता को लेकर अपने ससुराल गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार स्थित आजाद दर्जी के घर ससुराल वैवाहिक समारोह में गया था। मंगलवार की रात 8:00 बजे वैवाहिक समारोह से एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों लौट रहा थे कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वन विहार रोड पर बाईक से आमने सामने टक्कर हो गया। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार तीनों लोग हवा में कुलांचे मारते हुए अलग-अलग दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। बाइक चला रहा अमन 20 वर्ष सड़क के किसी पत्थर से टकरा गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।
आसपास के लोगों ने गंभीर घायल पिता पुत्र एवं पड़ोसी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। जहां इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई। जबकि पिता एवं पड़ोसी विजय लाल गुप्ता का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची लाइन बाजार थाना पुलिस ने अमन के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए देर रात होने के कारण मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है बुधवार को मृतक अमन का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घर पर अमन के मौत का समाचार मिलते ही कोहराम मचा हुआ है।