जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले मे पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी की माॅ ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाए है कि उनकी 14 वर्षीय किशोरी को दो युवको ने एक महिला के सहयोग से बहला फुसलाकर घर से कुछ दूर जंगल मे ले गए और झाड़ी के आड़ मे दोनो युवको ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किए ।वहीं खोज-बीन करते हुए परिजन भी उक्त जंगल में पहुंच गए जहां देखे कि किशोरी खून से लथ-पथ थी। परिजन के पूछने पर वह दो नामजद युवको का नाम बताते हुए घटना के बारे मे जानकारी दी। वही कोतवाली पुलिस ने किशोरी की माॅ के तहरीर पर प्रहलाद पुत्र जगेसर, दयाराम पुत्र शौकीन निवासी सरोखनपुर और शान्ति देवी पत्नी रूदल निवासी बरौली के बिरूद्ध दुष्कर्म करने व साजिश रचने सहित बिभिन्न धाराओ मे केस दर्ज कर महिला सहित तीनो आरोपितो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिए।