जौनपुर। खेतासराय थाना के खुटहन रोड पर दुर्गा मंदिर के पास सड़क पर बने गड्ढे में फंसकर शनिवार की देर शाम एक ई-रिक्शा पलट गया। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से निकट के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार कराया गया।
जानकारी के अनुसार जौनपुर से प्लाईवुड लादकर एक ई-रिक्शा देर शाम खुटहन की तरफ जा रहा था। चौराहा के आगे दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा था कि सड़क पर पत्थर के ईंट उखड़ जाने से बने गड्ढे में फंसकर ई-रिक्शा सड़क पर फंस गया। जिसमें 35 वर्षीय चालक जोगिंदर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।