Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। खेत के अंदर लाश मिलने की खबर पर पहुंची पुलिस कब्र खोदकर देखी, लिया किसान

जौनपुर। खेत के अंदर लाश मिलने की खबर पर पहुंची पुलिस कब्र खोदकर देखी, लिया किसान

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के खुआवा गांव में सरसो के खेत में अज्ञात लाश दफनाने की समाचार क्षेत्र में फैलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जिसके बाद गांव के ग्रामीण लाश को देखने के लिए सरसों के खेत की तरफ चल दिए। सूचना पर 112 नं. पुलिस भी आ धमकी लेकिन जब गड्ढे की खुदाई की गई तो कुछ नहीं मिला जिसके बाद ग्रामीण एवं पुलिस ने राहत की सांस लिया।
खुआवां गांव निवासी भाष्कर मौर्य साझेदारी पर सरसों की खेती किए है। शनिवार की दोपहर वह खेत मे पके सरसों की कटाई करने गए थे। कटाई के दौरान खेत के मध्य मे उन्हें कई स्थानों पर बने बड़े गढ्ढो में सरसो की फसल उखाड़ कर ढका हुआ दिखाई पड़ा। आशंका होने पर जब वे सरसो के पौधों को हटाया तो उसके नीचे चौड़ाई में गढ्ढा खोदा गया था लेकिन मिट्टी से ढककर खेत की सरसों को फैलाया गया था। जिसके बाद भयग्रस्त किसान भाष्कर मौर्या डरकर सरसो की कटाई रोककर बस्ती में इसकी जानकारी दिया।
सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने अप्रिय घटना को मानकर 112 पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुचना शुरू कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस 112 ने गढ्ढो का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के सहारे फावड़े से खुदवा कर देखा तो गड्डे में कुछ नही मिला तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। मामले में पुलिस ने बताया कि किसी शरारती तत्वों ने फसल नुकसान करने के उद्देश्य से सरसों की खेत के अंदर यह कृत किया है। वही ग्रामीण घटना को प्रेम प्रपंच से भी जोड़ रहे हैं। फिलहाल घटना जो भी हो मामले को लेकर पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!