जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निस्फी गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे की लेनदेन को लेकर शनिवार की अपराहन दबंगों ने दो लोगों को पीटकर घायल कर दिया। मामले में पेट्रोल पंप कर्मियों की तरफ से तीन दबंगों के खिलाफ नामजद और दो के विरुद्ध अज्ञात मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
मड़ियाहूं के रामपुर निस्पी गांव में धर्मा अमर फिलिंग स्टेशन स्थित है। शनिवार की अपराहन पेट्रोल पंप पर उसी गांव के रवि गौतम पुत्र उदयराज, गौरव पुत्र ध्रुवराज, सनी गौतम पुत्र प्रमोद दो बाइकों से पांच लोग पहुंचकर नाजेलमैन आकाश दुबे से पेट्रोल भरवाया। जब आकाश दुबे ने पैसे की मांग किया तो सभी लोगों ने बाद में पैसे देने की बात कहते हुए चलने लगे। जिसके बाद रवि की बाइक को नाजिलमैन पकड़ लिया। फिर पांचों दबंगों ने आकाश दुबे की पिटाई करना शुरू कर दिया जिसको छुड़ाने के लिए दूसरे पेट्रोल पंप कर्मी राजेश कुमार सरोज दौड़ कर पहुंचा तो उसकी भी जमकर पिटाई कर गंभीर घायल कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए हैं। उसके बाद पेट्रोल पंप मालिक का लड़का नामवर सिंह, राकेश यादव एवं सफाई कर्मी सुनील कुमार गौतम दौड़कर पिटाई कर रहे राजेश कुमार सरोज को छुड़ाया। मौका देख दबंग बिना पैसे दिए बाइक लेकर फरार हो गए। और थोड़ी देर में 20- 25 की संख्या में पहुंचे दबंगों ने एक बार फिर उत्पात मचाया। पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र नामवर सिंह ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। पुलिस की आने की सूचना पर दबंग भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर थोड़ी दूर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पंपकर्मियों से पहचान कराने के बाद थाने ले गए और घायल पंप कर्मियों की तहरीर पर तीन नामजद और 25 अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506 मारपीट समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कर घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कराया। मामले में कोतवाल आशीष नाथ सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया है।
Home / Latest / जौनपुर। पेट्रोल पंप पर पैसे की लेनदेन को लेकर दबंगों ने नोजल पंप कर्मी को मारपीट कर किया घायल