जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने गोदान एक्सप्रेस से मुंबई जाने के लिए तैयार बैठे दो अभियुक्तों को हत्याभियुक्तों को मड़ियाहूं स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक शातिर किस्म का बताया जाता है।
थाना क्षेत्र के भुसेहरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव की शुक्रवार की रात गौरही महादेव बाजार में शराब ठेके के पास शराब पीने के बाद हुए विवाद में ईट से कूच कर हत्या कर दी गई थी। हत्या में नामजद तीन आरोपियों में से दो आरोपी सगे भाई जयप्रकाश यादव व विकास यादव को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह ने हमराहियों के साथ मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त मुंबई जाने के लिए गोदान एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या के समय प्रयोग किए गए खून से सना ईट को भी बरामद कर लिया। पुलिस की माना जाए तो दोनों आरोपी के निशानदेही पर बरामद किए गए ईट से कूच कर हत्या की थी।
पकड़ा गया एक आरोपी शातिर किस्म का बताया जाता है
भुसेहरा निवासी जयप्रकाश शातिर किस्म का अपराधी है इसके विरुद्ध थाना रामपुर में हत्या के प्रयास का भी मुकदमा दर्ज है।
मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।