जौनपुर। मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे का जंघई जफराबाद रेल प्रखंड पर स्थित मड़ियाहूं स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस नहीं रुकने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है जिसको लेकर शनिवार को समाजसेवी जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में रेल यात्रियों ने प्रदर्शन कर सुहेलदेव एक्सप्रेस को रोकने की मांग किया।
इस स्टेशन पर गोदान एक्सप्रेस रूकती है जिससे स्टेशन की आय अधिक बढ़ जाती है। जबकि सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव का मानक मडियाहू रेलवे स्टेशन पूरा करने के बावजूद नहीं रूकती है। जिसके कारण यहां के यात्री दिल्ली जाने के लिए परेशान रहते है। दिल्ली के लिए 40 किलोमीटर की रेंज के यात्री दिल्ली जाने के लिए ठहराव की लगातार मांग कर रहे हैं।
रेल यात्रियों का कहना है कि जंघई जंक्शन और जफराबाद जंक्शन के बीच में पहले जो समय सुहेलदेव एक्सप्रेस को दिया गया था। विद्युतीकरण और रेल पटरी बदलने से ट्रेन की गति तेज हो गई है। जिसके कारण बाकी ट्रेन पहुंचने के समय की काफी बचत हो रही है। उसी बचत वाले समय में मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की ठहराव करने की मांग कर रहे है। समाजसेवी जजसिंह अन्ना के नेतृत्व में रेल यात्रियों ने रेल मंत्री चेयरमैन भारतीय रेलवे जीएम, डीआरएम, स्टेशन मास्टर को पत्र देकर मडियाहू रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव की मांग किया। मांगे नहीं माने जाने पर विधानसभा चुनाव बाद हजारों की संख्या में रेल पटरी पर लेट कर रेल रोको आंदोलन करने की धमकी दिया है।
Home / Latest / जौनपुर। सुहेलदेव एक्सप्रेस की ठहराव को लेकर समाजसेवी ने स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन