जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में पैसे की लेनदेन को लेकर दबंगों ने एक व्यक्ति को बीते 2 दिनों से अगवा कर घर में बंद कर पिटाई करते रहे दबंगों के चंगुल से छूटे पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को सूचना देकर आप बीती बताई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर घंटों पंचायत कराने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया है।
सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि सुरेरी थाना क्षेत्र के राईपुर गांव निवासी दिलीप राय अपने कुछ साथियों के साथ मुझे रामपुर नहर पुलिया से अगवा कर अपने घर के एक कमरे में 36 घंटे तक बंधक बनाकर प्रताड़ित करता रहा इस दौरान उस दिलीप राय अपने अन्य साथियों के साथ उसकी पिटाई भी करते रहे। काफी निवेदन के बाद बुधवार की शाम अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बाद किसी तरह से पीड़ित युवक को दबंगों ने छोड़ दिया। पीड़ित युवक दबंगों के चंगुल से बाहर आते ही स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाकर घंटो पंचायत के बाद मामले को रफा-दफा करते हुए छोड़ दिया। लेकिन दबंगों द्वारा युवक से लिए गए उसके बाइक नहीं दिलवाया।
मामले में थानाध्यक्ष सुरेरी राजनारायण चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेनदेन का मामला था, जिसे लेकर यह घटना घटी है दोनों पक्ष आपस में समझौता कर लिए हैं।
Home / Latest / जौनपुर। सुरेरी में 36 घंटे से अगवा युवक को पिटाई के बाद छोड़ा, मामला पहुंचा पुलिस थाने