जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जंघई रोड स्थित नीभापुर गांव के तिराहे पर बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे बाइक सवार दोनो युवक सड़क के किनारे खंभे से टकरा कर खाई में पलट गए जिससे बाइक भी छतिग्रस्त हो गयी और दोनो युवकों की मौत हो गयी। गुरुवार की भोर में सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुचकर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीछन के लिए जौनपुर भेज दिया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विजाधर मऊ गांव निवासी 25 वर्षीय कप्तान सिंह पुत्र शिव नारायण सिंह ,नेपाल निवासी 23 वर्षीय सागर नेपाली दोनो बोलेरो लेकर कबीरपुर निवासी भुक्खल मिस्र के घर बुधवार की रात्रि 8 बजे गए हिसाब देने के लिए । बोलेरो का टायर पंचर होने के कारण भुक्खल मिस्र की बाइक लेकर घर के लिए रवाना हुए रास्ते मे अपने जीजा के घर कप्तान सिंह अपने दोस्त सागर नेपाली के साथ रात्रि साढ़े दस बजे तक रहे उसके बाद दोनो ने शराब पी कर रवाना हुए जहाँ नीभापुर के पास जैसे पहुचे सड़क के बगल खंभे से टकरा कर खाई में पलट गए जिससे बाइक भी छतिग्रस्त हो गयी और दोनो की मौत हो गयी सुबह जब गांव वाले शौच के लिए उठे तो देखेऔर112 नंबर पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुची मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में अन्त्य परीछन के लिए जौनपुर भेज दिया