जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में सुहेलदेव एक्सप्रेस में खराबी आ जाने के कारण 20 मिनट तक सदरगंज स्थित रेलवे फाटक पर खड़ी हो जाने के बाद नगर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। जाम देखते ही देखते पूरे नगर को चपेट में ले लिया।जिसके बाद मड़ियाहूं नगर में वाहनों का लम्बी जाम लग गई। दो पहिया वाहन सवार हो अथवा चार पहिया वाहन सभी जाम के चपेट में आ गए। जाम ऐसी लगी थी कि कोई भी निकलकर नहीं जा पा रहा था। जाम को छुड़ाने के लिए कोतवाली की कोई पुलिस भी नहीं लगाई गई थी। केवल एक होमगार्ड को लगाया गया जो जाम को छुड़ाने में नाकामयाब साबित हो रहे थे।
अपना दल कमरा वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाम में फंसी रही
सुहेलदेव एक्सप्रेस की इंजन में खराबी हो जाने के कारण अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माता कृष्णा पटेल भी फंसी रही। जाम में आधे घंटे से उनका वाहन खड़ा रहा, कार्यकर्ताओं से बार-बार कहती रही कि किसी तरह गाड़ी निकालिए।
चैनपुल्लिंग के कारण ट्रेन का प्रेशर डाउन हो जाने पर खड़ी रही ट्रेन
सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन मड़ियाहूं स्टेशन पर 1:50 पर पहुंची 5 मिनट रुकने के बाद जैसे ही गाजीपुर के लिए रवाना हुई और सदरगंज रेलवे फाटक के पास पहुंची तभी किसी यात्री ने ट्रेन का चैन पुल्लिंग कर लिया जिसके कारण ट्रेन रुक गई। उसके बाद करीब 20 मिनट तक ट्रेन का प्रेशर डाउन हो गया और सुहेलदेव एक्सप्रेस मुख्य रेलवे फाटक पर खड़ी हो गई ट्रेन खड़ी होने से नगर में दोनों तरफ 1 किलोमीटर तक जाम लगी रही सुहेलदेव एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक मुख्य रेलवे फाटक पर खड़ी रही।
मड़ियाहूं स्टेशन मास्टर अजय सिंह ने बताया कि इंजन में कोई खराबी नहीं आई थी बल्कि चेन पुलिंग के कारण प्रेशर डाउन हो गया था जो प्रेशर बनने में काफी समय लग गया जिसके कारण ट्रेन खड़ी रही।
सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन में सवार से आनंद विहार टर्मिनल से गाजीपुर जा रहे रामानंद अजय एवं विशेषण ने बताया कि ट्रेन वैसे ही काफी लेट हुई थी लेकिन मड़ियाहूं में आकर इंजन खराबी के कारण लेट हो जाने से काफी परेशानी हुई है।