Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सियासी पारे के बीच सपा तलाश रही है मजबूत प्रत्याशी

जौनपुर। सियासी पारे के बीच सपा तलाश रही है मजबूत प्रत्याशी

जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है सियासी पारे का चुनावी रंग धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है। किसी भी सियासी पार्टी द्वारा अभी तक अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारने के कारण जनता के बीच पार्टी का प्रचार कर रहे भावी प्रत्याशियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।

मड़ियाहूं विधानसभा में सबसे ज्यादा कशमकश समाजवादी अपना दल कमेरावादी गठबंधन और भाजपा अपना दल एस गठबंधन के बीच बनी हुई है। गठबंधन पार्टियों की मुखिया एक दूसरे पार्टी के द्वारा उतारने वाले प्रत्याशियों की तरफ देखकर समीकरण तलाशने की फिराक में पड़े हुए हैं। लेकिन अभी तक किसी भी गठबंधन की पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाई है बल्कि पार्टी द्वारा अंदर ही अंदर जातिगत से लेकर विभिन्न एंगलों में फिट बैठाने के लिए समीकरणों की तलाश की जा रही है।

विधानसभा 370 क्षेत्र में हालांकि समाजवादी पार्टी ने इस सीट को अपना दल कमेरावादी पार्टी की झोली में डाल दिया। जिसमें विनय कुमार सिंह “झगड़ू” और अनिल कुमार पटेल अपने आप को भावी प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत कर जनता के बीच पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी में श्रीमती श्रद्धा यादव, राकेश मौर्या, कर्मानंद यादव और मुंगराबादशाहपुर की बसपा विधायक पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में पहुंची सुषमा पटेल भी प्रबल दावेदार के रूप में प्रत्याशी बनने के लिए सियासी जमीन तलाश कर रही है। इसके बावजूद सपा अद कमेरावादी गठबंधन पार्टी विधानसभा की सीट को जीत के लिए पक्की रहे अद कमेरावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माता कृष्णा पटेल मंगलवार को देर रात तक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलकर किसको प्रत्याशी बनाया जाए इसका मंथन करने में जुटी रही।

जहां पार्टी है जातिगत आधार पर प्रत्याशी उतारने की फिराक में पड़ी हुई है वहीं मड़ियाहूं विधानसभा 370 के मतदाता सूची का अवलोकन करने के बाद यहां कुल मतदाता 3,26,500 के करीब हैं। जिसमें ब्राह्मण 37000, क्षत्रिय 23000, यादव 56000, मुस्लिम 32000, कुर्मी/पटेल 37000, सरोज/ जाटव/हरिजन 50,000 के बाद करीब एक लाख अन्य पिछड़े वर्ग के लोग निवास करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!