जितेंद्र दूबे रिपोर्टर
जौनपुर। जफराबाद विधानसभा से बसपा प्रत्याशी डॉ संतोष कुमार मिश्रा (राजा साहब) केराव नहौरा में सोमवार को तूफानी दौरा कर मतदाताओं से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि अगर हम आपके एक ही मतदान से विधायक बनते हैं तो बिना भेदभाव के हर जाति के लोगों से मिलकर विकास करेगें।
डॉ. संतोष मिश्रा ने कहा कि 10 मार्च को पूर्ण बहुमत से बहन मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें। जिससे प्रदेश की जनता खुशहाल रहे और कानून का राज्य स्थापित हो। कहा कि बसपा की सरकार बनेगी तभी प्रदेश का विकास सम्भव होगी एवं महंगाई पर लगाम लगाने की सरकार काम करेगी।