जौनपुर(22जन.)। गौराबादशाहपुर क्षेत्र में प्रधानों ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाला मध्यान्ह भोजन(एमडीएम) बंद करने की चेतावनी ग्राम प्रधानों ने दिया है। कहा कि एमडीएम का आठ माह से कन्वर्जन कास्ट नहीं मिला। अगर जनवरी में भी नहीं मिला तो फरवरी से बच्चों को भोजन खिलाना बंद कर दिया जाएगा।
क्षेत्र के प्रधानों ने बताया कि पिछले आठ महीनों से कनवर्जन कास्ट नहीं आने से काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। प्रधानों ने चेतावनी दिया कि जनवरी माह तक कनवर्जन कास्ट नहीं आया तो अगले फरवरी माह से भोजन बनवाना बंद कर दिया जायेगा। धर्मापुर ब्लाक के बंजारेपुर के प्रधान सुजीत जायसवाल, सरसौड़ा के प्रधान लालबिहारी सिंह, बमैला के दिनेश सोनकर, सखैला की रुक्मिना सोनकर, सरेमू की ममता मौर्या, चोरसंड की रजिया अतीक, गोपालपुर के जिलेदार, मनिहां के सुरेंद्र राजभर, गद्दोपुर की लक्ष्मीना देवी अन्य ग्राम प्रधानों ने बताया कि आठ महीने से कनवर्जन कास्ट नहीं आने से अब दुकानदार सामान देने से मना कर रहे हैं। ऐसे में उधार से कितने दिनों तक खिलाया जायेगा। विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान देने के बजाय उदासीन बने हुए हैं।
धर्मापुर ब्लाक की प्रधान संघ की अध्यक्ष बदामा यादव ने बताया कि प्रधान संघ ने निर्णय लिया है कि जनवरी में कनवर्जन कास्ट नहीं आया तो फरवरी से ब्लाक के सभी प्रधान एमडीएम बनवाना बंद कर देंगे। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर सुधा वर्मा ने बताया कि
किसी कारणों से कनवर्जन कास्ट रुका था। लेकिन अब दो चार दिनों में ग्राम प्रधानों के खाते में पहुंच जायेगा।
Home / Latest / जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र में प्रधानसंघ का ऐलान,एमडीएम में कन्वर्जन कास्ट नहीं तो फरवरी से बच्चों को भोजन नहीं