जौनपुर। बदलापुर तहसील के ग्राम कोल्हुआ में चौरसिया समाज की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में चौरसिया समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने चौरसिया समाज के उत्थान पर विशेष प्रकाश डालते हुए उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को कहा कि आज हमारा समाज काफी पिछड़ता चला जा रहा है, जो काफी चिंता का विषय है। चौरसिया समाज को शिक्षित बनाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है समाज के उत्थान के लिए जो भी कुर्बानी हम लोगों को देना पड़ेगा हम लोग साथ में खड़े हैं केवल स्वजातीय बंधुओं को सहयोग की जरूरत है।
इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया चौरसिया समाज के महामंत्री राम पूजन चौरसिया और समाजसेवी लालचंद चौरसिया अध्यापक , महेंद्र चौरसिया प्रवक्ता, शिवराम चौरसिया, जिलाजीत चौरसिया प्रवक्ता, बलराम चौरसिया पूर्व प्रधान, संतोष चौरसिया इब्राहिमपुर प्रधान, रामलाल चौरसिया प्रधान उदय भान पुर, अमरनाथ चौरसिया, दिलीप चौरसिया कांस्टेबल, पंचम चौरसिया सेवानिवृत्त अध्यापक, राजकुमार चौरसिया अध्यापक, योगेंद्र चौरसिया प्रवक्ता, धर्मेंद्र चौरसिया आदि की उपस्थिति में ग्राम प्रधान बैदौली राकेश चौरसिया को बदलापुर तहसील के चौरसिया समाज का तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया।