जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचवर में विगत सोमवार को पुरानी रंजिश में तीन युवकों को बुरी तरह पीटकर हत्या के प्रयास करने और दहशत फ़ैलाने के लिये की गयी हवाई फायरिंग के आरोपी ग्राम प्रधान राममूर्ति सरोज पुत्र राजेन्द्र सरोज और आलोक सरोज पुत्र सुदर्शन सरोज को प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने जौनपुर केराकत मार्ग के पचवर तिराहे से पूर्वान्ह लगभग साढ़े नौ बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गौरतलब है कि उक्त मामले में पीड़ित के भाई की तहरीर पर सोमवार को देरशाम 147, 148, 323, 307, 504 और 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दविश तेज कर दिया था। गिरफ्तार टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार दूबे, कांस्टेबल सुग्रीव यादव और विनय यादव शामिल रहे। वही घटना में शामिल अन्य आरोपी पुलिस की पहुँच से दूर है।