जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत की तरफ से कराए जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं के बाउंड्रीवाल के निर्माण को रविवार को सभासदों ने यह आरोप लगाकर रोक दिया कि ठेकेदार घटिया कार्य करा रहे हैं। अरुण कुमार मिश्र के नेतृत्व में सभासदों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। कहा कि ठेकेदार पुरानी ईटों, सफेद बालू, घटिया किस्म की सीमेंट का इस्तेमाल कर रहा है।
सभासदों ने मौके से एसडीएम अर्चना ओझा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संजय कुमार को फोन कर हो रहे घटिया निर्माण की जानकारी दी। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि सभासदों ने घटिया निर्माण कार्य की शिकायत की है जिस पर ठेकेदार को तुरंत कार्य रोकने का निर्देश दिया गया। अवर अभियंता की जांच के बाद काम प्रारंभ किया जाएगा। इस मौके पर इजहार अहमद, राकेश गुप्ता, राहुल मोदनवाल, मोहनलाल चौरसिया, नितेश सेठ, मनोज चौरसिया आदि मौजूद रहे।