जौनपुर। नगर के रूहट्टा में स्थित पेंट व्यवसायी आशीष चौरसिया के निवास पर रविवार को चौरसिया कल्याण समिति जौनपुर के तत्वावधान में चौरसिया समाज की बैठक हुई।
जिसके मुख्य अतिथि चौरसिया कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने कहा कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व राजनीति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आज समाज में जागृति लाने की जरूरत है।
जब तक चौरसिया समाज जागरुक नहीं होगा तब तक चौरसिया समाज का उत्थान नहीं होगा। राजनीतिक भागीदारी भी समाज को जरुरी है। तभी हम एकजूट होकर अपनी एकता की ताकत को अन्य लोगों को दिखाऐगे।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने कहा कि आपस में एकजुट होकर रहने से हमारी ताकत का एहसास सब को होगा तभी समाज को राजनीतिक भागीदारी भी मिलेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो पार्टी चौरसिया समाज का सम्मान करेगी चौरसिया समाज उसी के साथ सम्मान पूर्वक रहेगा और 2022 के चुनाव में खुलकर वोट करेगी। अन्यथा इस बार समाज नोटा का बटन दबाकर अपना विरोध जताएगी।
बैठक में चौरसिया समाज के धरोहर पंचायत चुनाव में निर्वाचित प्रधान व सभासद को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बृजराज चौरसिया एडवोकेट ने किया। इस मौके पर जिला महामंत्री रामपूजन चौरसिया, लालचंद्र चौरसिया, दयाराम एडवोकेट, अनिल चौरसिया, मोहन चौरसिया, मनोज चौरसिया, रमाशंकर चौरसिया, अरविंद चौरसिया, सुनील चौरसिया, महेश चौरसिया, सोनू संगम, अजीत, विनोद गायक, अमित नारायण चौरसिया, सुजीत, प्रदीप ठेकेदार, संजय चौरसिया, केवल चौरसिया, विनय, रामबरन, संदीप, जगदीश चौरसिया एडवोकेट, मुकेश, रोहित चौरसिया समेत काफी संख्या में चौरसिया समाज के लोग एकत्रित हुए।