जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में समूह संगत मड़ियाहूं व जौनपुर के सौजन्य से श्री गुरु गोविंद सिंह के 355 वें प्रकाश पर्व पर नगर में कीर्तन शोभायात्रा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में बड़े धूमधाम से निकाली गई।
इस नगर कीर्तन शोभा यात्रा के साथ साथ मनमोहक विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकिया भी निकाली गई।इस कीर्तन शोभा यात्रा में दीप खालसा गतका दल, सिंधौली, सीतापुर रागी जत्था ज्ञानी नरेंद्र सिंह गुरुबाग वाराणसी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
यह नगर कीर्तन यात्रा नगर के स्वामी विवेकानंद स्कूल से 2 बजे दोपहर में प्रारंभ होकर गुरुद्वारा नानक शाही मिश्राना मोहल्ला होते हुए कोतवाली तिराहा,शहीद सरदार भगत सिंह तिराहा होते हुए नगर में भ्रमण करते हुए डाक बंगला तक गया, तत्पश्चात वाराणसी रोड पर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में कार्यक्रम के रूप सम्पन्न हुआ।
इसके बाद लंगर का आयोजन किया गया। जहां पर लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में डॉक्टर परमजीत सिंह, कवलजीत सिंह गब्बर, आतम सिंह, टीटू सिंह ,राजू सिंह, मोनू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।