जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बैठक लिया। बैठक में मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी श्रीमती अर्चना ओझा ने कहा कि अपने तैनाती थाना क्षेत्र के गांवों को संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी रखें हो सके तो पिछले चुनाव में कहां कहां वोटिंग के दौरान अपराध हुए हैं इसको भी किसी स्रोस के माध्यम से जानकारी कर ले। जिससे आने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में आप लोगों को मदद मिल सके। बैठक में मड़ियाहूं, सुरेरी, नेवढ़िया, रामपुर, सुरेरी थाना क्षेत्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने कहा कि आप लोगों के तैनाती बूथों पर कोई भी परेशानी होती है चाहे वह इंटरनेट हो, बिजली व्यवस्था हो, वोटिंग स्थल पर किसी अप्रिय घटना की आशंका हो अथवा पीठासीन अधिकारियों के साथ कोई समस्या हो सभी की जानकारी हमें देंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कराने का मौका हम लोगों को मिला जिसका दायित्व ईमानदारी के साथ निभाने का काम करें। जिससे एक अच्छा लोकतंत्र चुना जा सके। इस मौके पर तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह समेत तमाम सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।