Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। श्री कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज का शपथ ग्रहण व वर-वधु परिचय सम्मेलन संपन्न।

जौनपुर। श्री कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज का शपथ ग्रहण व वर-वधु परिचय सम्मेलन संपन्न।

जौनपुर- श्री कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई समाज का शपथ ग्रहण व वर -वधु परिचय सम्मेलन देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रविवार को घनश्याम दास का बगीचा उर्दू बाजार जौनपुर से संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ घनश्याम दास मोदनवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदनवाल समाज व हरि शंकर मोदनवाल राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री ने पूज्य पाद महर्षि मदन सेन महाराज व कवि जयशंकर प्रसाद के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद सुल्तानपुर से आये राष्ट्रीय कलाकार अनिल अकेला ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में “दहेज की आग कब बुझेगी” की प्रस्तुति करके सभी का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति से समाज को एक अच्छा संदेश भी गया।
इसके बाद नव कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी कराया गया । जिसमें अध्यक्ष के रूप में अमरनाथ बबलू हलवाई, महामंत्री के रूप में विवेक मोदनवाल व अमित दया मोदनवाल कोषाध्यक्ष रवि शंकर मोदनवाल व सभी अन्य सदस्यों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ ।
पूरे पूर्वांचल से आये वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जिलों से आए सभी के स्वजातीय बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एक दूसरे से परिचय करते हुए अपने लड़के व लड़की को एक दूसरे को दिखाएं जिसमें 40 से 45 लड़के और लड़कियों की शादी इस कार्यक्रम में तय हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ घनश्याम दास ने कहा कि समाज को एकजुटता दिखाते हुए भावी चुनाव में सभी स्वजातीय प्रत्याशियों को बढ़-चढ़कर जिताने का प्रयास करें। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरनाथ बबलू ने कहा कि हम पूरे समाज को फूल की माला के रूप में पिरोकर चलेंगे। सभी का साथ – सभी का विकास के रूप में हम कार्य करेंगे और समाज के उपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे और समाज का जो अधूरा काम है उसे पूरा करने की भी भरसक प्रयास करेंगे।
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हलवाई एक ऐसा समाज है जो रात दिन कठिन परिश्रम से हमारे सभी समाज के लिए शादी विवाह एवं अन्य शुभ अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने का कार्य करती है। ऐसे समाज के लोगों को हम नमन करता हूं और उन्होंने कहा कि भविष्य में हमसे जो भी इस समाज को कार्य होगा। हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। कार्यक्रम में आए सभी स्वजातीय बंधुओं का स्वागत नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी ज्ञानचंद मोदनवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सलाहकार सुरेश शाही ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मोदनवाल युवा संयोजक अनिल कुमार मोदनवाल प्रांतीय अध्यक्ष रवि मोदनवाल, महामंत्री ज्ञान प्रकाश मोदनवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री लालचंद मोदनवाल पूर्व अध्यक्ष अनूप कुमार मोदनवाल, संतोष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ, अमित, रविशंकर प्रसाद जी ,बृजेश कुमार, संतोष, संतोष कुमार भोटपर, शीतला प्रसाद, हीरालाल, विवेक कुमार, रामआसरे, राजीव कुमार, राम सजीवन, विनोद मोदनवाल, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!