जौनपुर। जफराबाद अमर शहीद जिलाजीत यादव की शहादत के साल भर बाद गांव में उनकी प्रतिमा लगाई गई ।तो मां की आंखों से आंसू बह चले। पहले तो प्रतिमा को देखा और उसे ही गले लगाकर रोने लगी। प्रतिमा के अनावरण के लिए आए सभी नेता भी यह देखकर भावुक हो गए। आखिरकाम मां ने मूर्ति पर फूल चढ़ाए और अपने गम को समेट लिया।
“पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय एवं क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से लगाई गई प्रतिमा।”
टकटकी लगाए देखता रहा बेटा।
अमर शहीद जिलाजीत यादव का बेटा भी अपने पिता की मूर्ति को टकटकी लगाए देखता रहा। पहले तो सभी को फूल चढ़ाने दिया और खुद खड़ा था, पर जब सभी लोग मुख्य कार्यक्रम की तरफ चले गए तो वह अकेला अपने पिता की तरफ देख रहा था मानो कुछ सवाल करना चाह रहा हो। शहीद की मां पूनम इस कार्यक्रम में रोने वाली अकेली नहीं थी। घर के सभी सदस्य और बाहर आए लोग भी इस शहीद को याद कर आंसू बहा रहे थे।
जिलाजीत के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता: लाल बहादुर यादव
सपा के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा शिलाजीत के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता ।
जिलाजीत जैसे वीरों की वजह से हम सुरक्षित है: राज बहादुर यादव
जिलाजीत जैसे जांबाज वीर सैनिकों की वजह से हम सुरक्षित है वह बॉर्डर पर रात दिन लग कर देश की रक्षा करते हैं।
शहीद जिलाजीत यादव राष्ट्र की असली धरोहर है : विवेक रंजन
सपा के प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव ने कहा कि सरहद पर मां भारती की रक्षा के लिए तैनात सैनिकों का योगदान अनमोल है। शहीदों की शहादत के चलते ही देश के नागरिक अमन चैन से जिदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा हमारे पिता ने शहीद के बेटे को गोद लिया हुआ था लेकिन दुर्भाग्यवश वह आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि शहीद परिवार के लिए जो भी होगा हम लोग करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा की अमर शहीद जिलाजीत यादव राष्ट्र की असली धरोहर है। शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इनके बलिदान के चलते ही आज भी देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
जनवादी पार्टी सोशलिस्टके प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल चौहान ने कहा अपनी जान की परवाह किए बिना सरहद पर लड़ने का जज्बा सभी में नहीं होता, ऐसा सिर्फ अपनी जान की बाजी लगा देने वाले सैनिक ही कर सकते हैं।सपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा पुलवामा में बलिदान देने वाले अमर शहीद जिलाजीत यादव का नाम हमेशा अमर रहेगा। सेना में इजरी गांव का योगदान गौरव का प्रतीत है। हमें इजरी गांव के आसपास गांवों के प्रत्येक व्यक्क्ति पर गर्व है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा योद्धा कभी मरते नहीं वो बस अमर हो जाते हैं। जिले के युवा कभी भी अमर शहीद जिलाजीत यादव के योगदान, जज्बात को कभी नहीं भूलेगा, इस मार्ग से जब भी कोई गुजरेगा तो बच्चा- बच्चा उन्हें सलाम करते ही निकलेगा। देश के युवा उनके नक़्शे-कदम में चलने का प्रण करेंगे। सपा के वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे ने कहा जिलाजीत के शहादत पर सभी लोगों को गर्व है जब उनका पार्थिव शरीर आया था तो इतनी भीड़ उमड़ी थी और सभी लोगों ने गर्व के साथ नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया जिलाजीत ने बलिदान देकर जिले का नाम रोशन किया।