Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। निदेशक अनीता तिवारी “पर्यावरण रत्न” से हुई सम्मानित, शान्तिईश ट्रस्ट की कार्यकारी निदेशक है श्रीमती तिवारी।
फोटो-श्रीमती अनीता तिवारी को पर्यावरण रत्न से सम्मानित करते अतिथिगण

जौनपुर। निदेशक अनीता तिवारी “पर्यावरण रत्न” से हुई सम्मानित, शान्तिईश ट्रस्ट की कार्यकारी निदेशक है श्रीमती तिवारी।

जौनपुर। ग्लोकल इन्वायरमेंट एंड सोशल एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा अपने वार्षिक कार्यक्रम के तहत नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय प्रयागराज में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस पर्यावरण एवं समाज के लिये आयोजित विभिन्न क्षेत्रों में किये गए योगदान करने वाले विद्वतजनों, शोधकर्ताओं को संस्था द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।

फोटो-श्रीमती अनीता तिवारी को पर्यावरण रत्न से सम्मानित करते अतिथिगण

जिसमें श्रीमती अनिता तिवारी को पर्यावरण संरक्षण में किये गए योगदान के लिए “पर्यावरण रत्न” पुरष्कार दिया गया। इस पुरस्कार को प्रोफेसर सीमा सिंह कुलपति यूपीआरटीयू प्रयागराज, प्रोफेसर शशिकला वंजारी एसएनटी ओमेन यूनिवर्सिटी मुम्बई, कुलाधिपति नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय पंडित जे एन मिश्रा, प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव कुलपति नेहरू ग्राम भारती प्रयागराज एवं संस्था के महासचिव मेनका वर्मा द्वारा अंगवस्त्रम, मोमेंटम के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

फोटो-सभागार में उपस्थित दूरदराज से आए विद्वतजन

आपको बता दे कि शान्तिईश ट्रस्ट की कार्यकारी निदेशक श्रीमती अनीता तिवारी ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य पर कार्य करती हुई, वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण तथा प्रकृति को कैसे सजोकर रखें इस पर स्वयं तथा लोगों को प्रेरित कर प्रकृति को बचाने में अनवरत लगीं हुई हैं। श्रीमती तिवारी के अमूल्य कार्यों के फलस्वरूप यह पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार प्राप्ति के पश्चात शोध छात्रों के साथ उपस्थित लोगों ने शपथ लेते हुए संकल्प लिया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!