लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना और ओमीक्रान वायरस के बढ़ते कदम को देखते हुए शनिवार की रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। यह नाइट कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चलेगा। इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं शादी समारोह में 200 से अधिक लोगों की भागीदारी नहीं होगी। आमतौर पर देखा जाता है कि 25 दिसंबर को मनाई जाने वाली क्रिसमस डे और नए साल की जश्न को लेकर सरकार ने यह शक्ति बरतने का निर्णय लिया। आपको बता दें कि इन दिनों कोरोनावायरस का खौफ धीरे-धीरे आम लोगों में बढ़ता जा रहा है दिल्ली एवं अन्य करो ओमी क्रोन के मरीज मिलने से उत्तर प्रदेश खराब अपने नागरिकों को लेकर चिंतित है जिसके कारण यह फैसला ले रही है।