Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रैली में पीएम को उड़ाने की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूले, पुलिस ने सूचना देने वाले को किया गिरफ्तार

जौनपुर। रैली में पीएम को उड़ाने की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूले, पुलिस ने सूचना देने वाले को किया गिरफ्तार

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी के फूलपुर में आयोजित जनसभा के दौरान बम से उड़ाने और उनकी हत्या करने की धमकी भरी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया है।

फोटो- पीएम को बम से उड़ाने की सूचना देने वाला गिरफ्तार आरोपी

जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के भदखिन गांव निवासी लक्ष्मी कांत दुबे 47 वर्ष पुत्र पारसनाथ दुबे पुलिस कंट्रोल रूम पर मोबाइल फोन से सूचना दिया की वाराणसी जिले के फूलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ा कर उनकी हत्या कर दी जाएगी। इस दौरान युवक ने यह भी बताया कि यह घटना अनीश अंसारी व अब्दुल अंसारी के द्वारा की जाएगी। कंट्रोल रूम में सूचना लगते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप होने के साथ हाथ पैर फूलने लगे। आनन-फानन में पुलिस ने सूचना देने वाले मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया पुलिस विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल नंबर को ट्रेस कर फोन करने वाले युवक के सुराग में लग गए। गुरुवार की शाम भदखिन गांव धीरे धीरे पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और गांव से आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बतातेहै कि कुछ महीनों पूर्व रामपुर-कठवतिया मार्ग को भी नहीं बनने पर सुरेरी थाना भी उड़ाने की धमकी इसी युवक द्वारा दी गई थी और धमकी भरा पत्र पुलिस के मुख्य द्वार पर चस्पा किया गया था। मामले में युवक की गिरफ्तारी होने के बाद तब पुलिस विभाग राहत की सांस लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!