उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के तहसील में एक वृद्ध अचानक तहसीलदार के सामने गले में तख्ती लगाकर पहुंचा और बोला साहब मैं अभी जिंदा हूं। जिंदा आदमी को देखते ही समाधान दिवस में बैठे लोग भौचक्का रह गया जी हां यह को आश्चर्य की बात नहीं है। तहसील अभिलेखों में उसकी मौत होना घोषित कर दिया गया। आइए बताते हैं मामला कहां का है
जौनपुर जिले के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के जमालापुर ग्राम सभा में स्थित पट्टी गांव का 75 वर्षीय अछैबर सिंह पुत्र अमरेज सिंह गले में तख्ती लटकाकर शनिवार को अपने जिंदा होने का सबूत लेकर तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर वहां बैठे नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह से शिकायत किया और कहा कि साहब मैं जिंदा हूं! अछैवर सिंह को जिंदा सुनते ही तहसील समाधान दिवस में हड़कंप मच गया। समाधान दिवस में बैठे अन्य अधिकारी उठकर जिंदा अछैवर सिंह को देखने लगे। जिसके कारण तहसील समाधान दिवस की कार्यवाही 5 मिनट तक रुक गई। नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ने आनन फानन मृतक हो चुके अछैवर सिंह को कुर्सी दिलवा कर बैठाया और लेखपाल एवं कानूनगो को समाधान दिवस में तलब किया। थोड़ी देर में पहुंचे लेखपाल व कानूनगो ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ने लगे कि हमारे कार्यकाल में यह सब नहीं हुआ है। जिसके बाद एक बार फिर मामला गर्म हो गया। लेकिन नायब तहसीलदार संतोष सिंह ने आदेश दिया कि 3 कार्यकाल दिवस में किसान की खतौनी को दुरुस्त कर अवगत कराया जाए जिसके बाद किसान वापस घर गया।
Home / Latest / जौनपुर। कागजों में मुर्दा व्यक्ति पहुंचा तहसील और अधिकारियों से बोला साहब अभी मैं जिंदा हूं।