जौनपुर (21जन.)। मुंगराबादशाहपुर विद्युत उपकेंद्र से संबंधित संविदा लाइनमैनो ने पिछले कई माह से वेतन न मिलने व उपेक्षा से क्षुब्ध होकर हड़ताल पर चले गये है। उन्होंने विद्युत उपकेंद्र पर जमकर नारेबाजी किया। संविदा कर्मियों के हड़ताल से देहात क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति नगर व ग्रामीण क्षेत्र की पांच घंटे तक बाधित रहा। किसी तरह बाद में विद्युत बहाल हो सकी।
मुंगराबादशाहपुर फीडर के संविदाकर्मियों ने दस दिन पूर्व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मछलीशहर को पत्र देकर उक्त समस्या से अवगत कराया था। कि जनवरी तक बकाया वेतन आरटीजीएस बैंकिंग के माध्यम से पूरा पैसा ईपीएफ व ईएसआई काटकर जो बनता है खाते में डालने और काम करने के लिए आई कार्ड एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की भी मांग किया था। चेतावनी दिया था कि मांगों को नहीं पूरा किया गया तो संविदा लाइनमैन 21 जनवरी को हड़ताल करेंगे। चेतावनी के बाद भी तीन माह का वेतन न मिलने व अन्य मांगो पर ध्यान न दिये जाने पर आज मुंगराबादशाहपुर फीडर से जुड़े दो दर्जन से अधिक संविदा लाईनमैनो ने हड़ताल कर दी है जिससे क्षेत्र मे विधुत आपूर्ति ठप हो गई है। हड़ताल में संविदा विद्युतकर्मी राजेश, मिश्रा, जोखू, रमेश पटेल, मोहम्मद अजीज, सलीम खां, राजेश गुप्ता, सर्वेश पटेल, रमेश मिश्रा, मोमिन, हरिश्चन्द्र, उगना सिंह, विनय सिंह, प्रमोद, विवेक पांडेय, अशोक मिश्रा, राकेश चौरसिया,पंकज कुमार,आदि शामिल थे।