जौनपुर। राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाईं जौनपुर में सोमवार को रोवर्स- रेंजर्स का पाँच दिवसीय शिविर का उद्घाटन समारोह प्राणि विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ कुंवर दिलीप प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
समारोह की शुरुआत रोवर्स-रेंजर्स के जिला समन्यवयक राकेश मिश्र व कॉलेज के प्राचार्य डॉ मिथिलेश पाण्डेय ने संयुक्त रूप से स्काउट गाइड का झण्डा फहराकर के किया गया। इस बीच रोवर्स- रेंजर्स के प्रतिभागियों को प्रशिक्षक राकेश मिश्र ने बिभिन्न प्रकार से उनको बहु आयामी बनने की कला सिखाते हुए कहा कि शिविर के इन पाँच दिनों में हम आपको देश की, समाज की व स्वयं की रक्षा करने के काबिल बना देंगे, जिससे किसी भी आपात काल की स्थिति में रक्षा किया जा सकता है। अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के रोवर्स लीडर डॉ कुंवर दिलीप प्रताप सिंह एवं रेंजर्स लीडर डॉ पारुली सिंह ने संयुक्त रूप से सभी को आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ विजय प्रताप सिंह, डॉ इन्द्रजीत सिंह, डॉ तेज प्रताप सिंह, प्रशान्त सिंह, डॉ नीरज कुमार दूबे, डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव, डॉ रण विजय सिंह, डॉ अंसार खां, डॉ विवेकानंद चौबे,डॉ सचिन सिंह, डॉ अजय सिंह, डॉ दिनेश राय आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / Latest / जौनपुर। राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाईं पाँच दिवसीय रोवर्स- रेंजर्स शिविर का हुआ उद्घाटन