जौनपुर। रामनगर विकासखंड के गोपालापुर बाजार स्थित प्रकाश सेवा सदन पर रविवार को निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी जौनपुर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आँखों की समस्या विकट समस्या के रूप में तब सामने आता है जब लोगों की नेत्र ज्योति जाने लगती है। ऐसे में मोतियाबिंद हो या आंखों की अन्य समस्याएं हो उसके निदान के लिए कोई निःशुल्क शिविर लगाता है तो वह देव स्वरूप है। ऐसे में डॉ. आलोक सिंह एवं डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सिंह यह शिविर लगाकर लोगों को नेत्र ज्योति देने का काम किया है। इसमें हमारा जो भी सहयोग होगा वह हमारे लगाए गए टीम द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो भी को-वैक्सीन का टीका नहीं लगा पाए हैं इस शिविर में डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क टीका लगवाया जा रहा है। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह एवं भाजपा नेता डॉ. आलोक सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया।
निःशुल्क शिविर में 600 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया एवं 800 मरीजों की जांच कर दवा वितरित किया गया। इस शिविर में ऑपरेशन करवाने वाले हर मरीज को निःशुल्क चश्मा दवा एवं नाश्ता दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजक डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर आशीष सिंह, घनश्याम दुबे, शालिग्राम पटेल, भोला चौहान, उमाकांत बरनवाल, डॉ. रजनीश सिंह, हरिश्चंद्र प्रजापति मौजूद रहे।