जौनपुर। रामपुर विकासखंड के धनंजयपुर गांव में नरेगा के कामों का साढ़े पांच लाख बाबू द्वारा निकाल लिए जाने की शिकायत गांव के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है। जिसकी जांच के आदेश होने के बावजूद जांच ठंडे बस्ते में रख दिया गया।
बताते है कि गांव के अरशद ने नरेगा का काम गांव में कच्ची सड़क बनवाने के लिए किया था। जिसकी लागत साढ़े पांच लाख थी। सड़क का काम हो गया लेकिन सड़क बनाने वाले को पैसा नहीं मिला। कुछ दिन बाद जब खाते की जांच किया तो पता लगा कि ब्लॉक के बड़े बाबू धनंजय ने घोटाले करते हुए पैसे को निकाल लिया था। जब इसकी जानकारी हुई तो अरशद ने जांच के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल का सहारा लिया। जांच का आदेश होने के बावजूद अधिकारियों ने जांच को ठंडे बस्ते में कर दिया। अब बड़े बाबू धनंजय अपना ट्रांसफर कराकर बरसठी चला गया है, वहां से जांच वापस नहीं लेने पर अरशद को हरिजन उत्पीड़न एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहा है।