Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। छत्तीसगढ़ से गायब लाखों रुपए की लोहे की वह नगदी समेत दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

जौनपुर। छत्तीसगढ़ से गायब लाखों रुपए की लोहे की वह नगदी समेत दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गायब लाखों रुपए की लोहे की वह नगदी बरामद करते हुए तो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है दोनों अभियुक्तों के पास से 16 लाख की संपत्ति बरामद हुई है।
रामपुर थाना अध्यक्ष ओम देव सिंह ने बताया कि 12 नवबंर को छत्तीसगढ़ प्रान्त से लगभग 30 टन लोहे की सरिया ट्रक सं. यूपी- 63 टी- 3747 चालक सहित गायब हो गई थी। उक्त के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर जनपद सूरजपूर, छत्तीसगढ़ में अभियोग पंजीकृत था। एक दिसंबर को सायं दौरान चेकिंग मुखबिर की सूचना पर परी ढाबा के पास भदोही की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार को सात लाख चालीस हजार रूपये के साथ हिरासत में पुलिस ने लेकर रूपयों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ करते हुये पुलिस टीम द्वारा उक्त 15 टन 850 किग्रा0 सरिया तथा शेष सरिया के ब्रिकी का रकम 7 लाख 40 हजार जमुनीपुर थाना कोतवाली भदोही, सन्त रविदास नगर से बरामद किया। जमुनीपुर थाना कोतवाली भदोही, सन्त रविदास नगर स्थित माँ शारदा धर्म कांटा पर दबिश दौरान चोरी का सामान खरीदने बेचने वाले तीन अभियुक्तगण भागने में सफल रहे। पकड़े गए अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अपना नाम अनिल गिरी पुत्र स्व. चन्द्रबलि गिरी निवासी कोटिगाँव थाना रामपुर जनपद जौनपुर एवं विक्की गिरी पुत्र अनिल गिरी निवासी कोटिगाँव थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताया। जबकि दबिश के दौरान फरार अभियुक्तगण राजकरन यादव उर्फ मल्लू पुत्र बलदेव नि. राजापुर थाना रामपुर जौनपुर।
अर्जुन यादव पुत्र स्व0 फूलचन्द यादव नि. महबुबपुर कुकरौठी थाना कोतवाली भदोही, जनपद- सन्त रविदास नगर, सुभाष चौहान पुत्र रामलखन चौहान नि. घमहापुर थाना कोतवाली-भदोही, जनपद सन्त रविदास नगर रहा। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया गया कि उक्त लोहे की सरिया साकेत प्रोडक्ट एण्ड रोलिंग मिल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से मधुबन मऊ पहुंचाना था परन्तु हम गिरफ्तार तथा फरार साथियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से भदोही क्षेत्र में सरिया छुपा कर ट्रक यूपी 63 टी 3747 को गम्भींरपुर आजमगढ़ में साथियों की मदद से लावारिस हालत में ट्रक छोड दिया गया था तथा हमारे परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को हम लोगों के साथ किसी दुर्घटना हो जाने सम्बन्धी सूचना दी गई ताकि पुलिस हम लोगों पर शक न कर सके। शेष साथियों के सहयोग से पूर्व में भी गाडी से छोटे छोटे माल का हिस्सा चोरी छुपे हम लोग बेच देते थे। इस बार योजना के अनुरूप कुछ माल बिक चुका है जिसका पैसा हम लोगो के पास से बरामद हुआ हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आदित्य शातिर किस्म के अपराधी है इनके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य स्थानों से जानकारी की जा रही है इनके पास से एक मोटरसाइकिल, सात लाख 40 हजार रूपये नगद, 15 टन 850 कुन्तल सरिया (अनुमानित कीमत 8,40,050 रूपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!