जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर मोड़ के पास एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि जौनपुर प्रयागराज रेलखंड पर भन्नौर स्टेशन के करीब पल्टूपुर मोड़ के पास बुधवार की सुबह प्रयागराज से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रेन से एक 40 वर्षीय युवक ट्रेन के सामने कूदकर मौत को गले लगा लिया। ट्रेन के सामने कूदने से उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रेन के पटरी पर मिला आसपास के लोगों ने सूचना बरसठी थाना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान करनी चाहिए लेकिन पहचान नहीं हो सकी। वह नीला और पैंट शर्ट पहने हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम ने बताया की मृतक युवक की पहचान किया जा रहा है।फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजवा दिया गया है।
