जौनपुर। केराकत कोतवाली के उदियासन गांव निवासी किशोर की करेन्ट लगने से मौत हो गयी।
उदियासन गांव निवासी खैराती का पुत्र जावेद 18 वर्ष गौर बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुण्डी गांव मौर्य बस्ती में बीती रात टेन्ट का काम कर रहा था कि जनरेटर का कनेक्शन दौड़ा था वह टेन्ट को सजाने के लिए काम कर रहा था तार से सट गया उसको लोग आनन फानन में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड़ दिया।
