जौनपुर(20जन.)। सुरेरी थाना के सरायडीह गांव में रविवार को मजार जा रही अल्पसंख्यकों की बस में करेंट उतरने से दहशत फ़ैल गया। जिसमें हवाई करेंट लगने से एक ही वृद्ध झुलस गया और बस में सवार 35 की संख्या में पुरुष व महिला बाल बाल बच गए।
सरायडीह गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग जारत करने के लिए किसी मजार पर जाने के लिए रविवार को एक बस किए थे। बस सुबह सरायडीह गांव में पहुंची रास्ता नहीं होने के कारण बस गांव के अंदर तक नहीं पहुंच सकी। जिसके कारण बस को गांव से कुछ दूर पहले ही एक सुनसान जगह पर चालक ने खड़ी कर दिया। जहां बस खड़ी किया गया उसी के ठीक ऊपर से 11 हजार बोल्ट का बिजली प्रवाहित तार गया हुआ था। मजार जा रहे लगभग 35 की संख्या में पुरुष व महिलाएं बस में सवार थे। वहीं देर से पहुंचे 60 वर्षीय इलिहास जब अपने सामान को रखने बस की छत पर चढ़ा तो ऊपर से गुजरे 11 हजार बोल्ट की प्रवाहित बिजली के तार की हवाई करंट के चपेट में आ गया। वृद्ध के करंट की चपेट में आने से बस में भी हल्का करंट उतर गया। बिजली की चपेट में आया वृद्ध बस से नीचे गिर पड़ा। जिससे बस में हल्का करंट ही प्रवाहित हो सका। जिससे बस में करेंट उतरने को लेकर हड़कंप मच गई। करेन्ट की चपेट में आए वृद्ध को ग्रामीणों ने क्षेत्र के ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां पर झुलसे वृद्ध का उपचार चल रहा हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर करेन्ट की चपेट में आया हुआ वृद्ध बस से नीचे न गिरा होता तो बस में बैठे सभी सवार भी करेंट की चपेट में आ जाते और किसी अप्रिय घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता था। वृद्ध के बस से नीचे गिर जाने से सभी लोगों की जान बच गई।