जौनपुर। मड़ियाहूं में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित मड़ियाहू ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को कुंभ मेला मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि विधानसभा मड़ियाहूं की विधायक डॉ लीना तिवारी ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि खेलकूद से व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कुमार मिश्र अतिथि का आभार प्रकट किया तथा खेलों की आख्या प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में 800मीटर की दौड़ में वैभव यादव प्रथम अमित यादव द्वितीय तथा ऋतिक खरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिकावर्ग मेंआंचल यादव प्रथम कविता मौर्य द्वितीय निधि गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3 किमी की दौड़ में विशाल यादव प्रथम राजेश कुमार यादव द्वितीय तथा सुधाकर मौर्य तृतीय स्थान प्राप्त किये। 400मीटर बालिका वर्ग में
आंचल यादव, सोनाली चौहान तथा निधि गुप्ता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बरजी की टीम ने बड़ेरी को फाइनल मैच में 30-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रवि चंद्र यादव जिला सचिव कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर रहे। इस अवसर पर सीताराम पाल, सिद्धार्थ गौतम, विजय शंकर यादव , रमेश चंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
