जौनपुर(19जन.)। जिलें के आपूर्ति बिभाग की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र की आबंटन सूची जारी नहीं किए जाने से मिट्टी के तेल का बितरण ठप हो गया है। राशनकार्ड धारक मिट्टी के तेल के लिए कोटेदार के दरवाजे पर दस्तक देकर बैरंग लौटने को बिवश हो गए है । कोटेदार कार्ड धारकों को तेल नहीं आया है कह कर टरका रहे हैं । इस बाबत पूछे जाने पर मिट्टी के तेल के स्थानीय डिपो संचालक उमाकांत केशरी ने बताया कि जिले से आबंटन सूची आने पर ही कोटेदारों को मिट्टी के तेल का बितरण किया जायेगा । इस संबंध में जानकारी हेतु जब आपूर्ति निरीक्षक मनोज पाण्डेय से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र के बाहर बता रहा था। जिससे उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। फिलहाल मिट्टी के तेल के लिए कार्ड धारक परेशान हो रहे हैं।