जौनपुर। शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बगैर नियुक्ति के महिला चिकित्सक द्वारा मरीज देखें जाने से चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों एव स्वास्थ्य कर्मियों में बेहद आक्रोश है।
सीएचसी के नये भवन में बाकायदा बी ए एम एस डिग्री धारी महिला चिकित्सक डा मारिया फारुकी को कमरा एलाट कर दिया गया है। उक्त कमरा सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक डा स्मृति यादव के कमरे के ठीक सामने हैं। डा फारुकी चिकित्सा अधीक्षक डा रफीक फारुकी की पत्नी हैं। इस बावत अधीक्षक ने बताया कि महिला चिकित्सक निशुल्क सेवा दे रही है। वहीं बाहर के लोगों को चिकित्सालय में कमरा उपलब्ध करा बैठाने से माहौल पूरी तरह से गर्म है। वहीं सूत्रों की मानें तो प्रैक्टिस कर हाथ साफ करने, मरीज से सम्बंध हो जाने पर बाहर प्रैक्टिस करने एवं दवा व जांच में मिलने वाले मोटी कमिशन का खेल बताया जा रहा है।