Breaking News
Home / Latest / सोनभद्र। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत

सोनभद्र। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत

सोनभद्र। पूर्वांचल में आकाशीय बिजली का कहर जारी होने से पहाड़ी इलाकों में काफी चिंता का माहौल है। खासकर मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र जिले में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। मानसून आने के बाद से अमूमन रोज ही इन इलाकों में हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं।
शुक्रवार की सुबह से लेकर दोपहर तक पूर्वांचल का काफी इलाका बादलों की जद में आया और बारिश के साथ ही कड़क चमक और बिजली गिरने की कई जगहों पर घटनाएं हुईं। इसी कड़ी में शुक्रवार की दोपहर सोनभद्र जिले में पिता पुत्र के मौत की घटना सामने आने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। सोनभद्र में थाना रायपुर अंतर्गत ग्राम नगपुरमें आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिलाष पुत्र स्वर्गीय राम नारायण (58) एवं उनका बेटा धनंजय (34) दोनों लोग घर के बाहर ओसारे में बैठे हुए थे। इस दौरान तेज बरसात हो रही थी। दिन में 1:30 बजे अचानक बिजली कड़की और बैठे हुए दोनों लोगों पर गिर गई। जिसे पिता पुत्र दोनों ही गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद स्वजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेनी पर पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। नौजवान पुत्र एवं पिता की एक साथ मौत होने से गांव में कोहराम मच गया। पिता पुत्र की मौत की खबर थाना रायपुर एवं तहसील सदर में दे दी गई है। वहीं दोपहर बाद तक सोनभद्र, मीरजापुर, आजमगढ़, वाराणसी, बलिया और गाजीपुर सहित कई जिलों में बारिश होती रही। इस दौरान आकाशीय बिजली भी कई जिलों में गिरने और नुकसान की खबरें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!