जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के 4 ब्लाकों में ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। आपको बता दें की इन चार ब्लॉकों में काफी प्रधानों ने ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं करने से शपथ भी नहीं ले पाए है। जिसके कारण शासन के निर्देश पर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को ग्राम सदस्यों का चुनाव करवाया। क्षेत्र में सदस्यों का चुनाव संपन्न होने से अब ग्राम प्रधानों का कोरम पूरा होने का आसार हो गया है। आगामी 14 तारीख को सदस्यों के चुनाव की गिनती भी कराया जाएगा। जिसके बाद बचे ग्राम प्रधानों का शपथ दिलाकर कोरम को पूरा कराया जाएगा। रामपुर विकास खण्ड में ग्राम पंचायत नूरपुर और भानपुर में वोटिंग के दौरान एसडीएम मडियाहू मंगलेश दुबे, सीओ एसपी उपाध्याय, थानाध्यक्ष संतोष पाठक बूथों पर पहुचकर हो रहे मतदान का जायजा लिया। एडीओ पंचायत रामपुर ने बताया कि भानपुर व नूरपुर में कुल 58 प्रतिशत मत शांति पूर्ण तरीके से पड़ा है। लगभग यही प्रतिशत मड़ियाहूं, बरसठी एवं रामनगर ब्लाकों में भी देखने को मिला।