जौनपुर(13जन.)।गौराबादशाहपुर क्षेत्र के सुरैला गांव में प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामीणों ने मछलीशहर सांसद राम चरित्र निषाद और केराकत विधायक दिनेश चौधरी के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर पुतला दहन किया। साथ ही धरने पर बैठ कर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है की केंद्र में भाजपा सरकार के पांच साल पूर्व होने वाले है मगर गांव में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नही हुआ विद्युतीकरण नही हुआ साथ ही सुरैला पेसारा मार्ग करीब तीन साल से टुटा हुआ है। पुलिया के पास तो सड़क इस कदर टूटी है की कभी भी कोई वाहन पलट सकता है। गांव में सोलर लाइट नही आई गांव पेयजल की समस्या से जूझ रहा है गांव में विधायक और सांसद के कोटे से कोई इंडिया मार्का नही लगी है। चुनाव जितने के बाद विधायक और सांसद के दर्शन गांव में नही हुए है। ग्रामीणों ने घण्टो तक नारेबाजी की और पुतला दहन के बाद धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर कमला सिंह, राम आसरे सिंह, फरेंद्र सिंह, निर्भय सिंह, अशोक सिंह, अवधेश सिंह, राजेश सिंह, बग्गड़ तिवारी, राम अवध सिंह, त्रिवेणी गुप्ता, अरुण सिंह, राजा सिंह, संजय सिंह, अभिमन्यु पाण्डेय, सनोज तिवारी, नवीन सिंह, गप्पू सिंह उपस्थित रहे।