जौनपुर(13जन.)।सिंगरामऊ थाना के बघाड़ी कलां गांव में शनिवार की रात गोमती नदी किनारे दलित बस्ती में छप्पर में आग लग जाने से छप्पर में बंधे एक भैंस दो पड़िया बुरी तरह झुलस गई। जब-तक लोग आग पर काबू पाते आग भयावह स्थित पकड़ लिया था और तेज लपटें उठने लगी थी ।
बघाड़ी कलां गांव में बीती रात भुलई के छप्पर में आग लग गयी छप्पर में बंधे एक भैंस दो पड़िया बुरी तरह झुलस गई। जब ताक लोग आग को बुझाते देखते ही देखते बगल सटे सभापति के छप्पर में आग पकड़ लिया उसके बाद महेंन्दर के छप्पर और सोभावती देवी समेत पांच छप्पर जलकर राख हो गया। आग बुझाते समय 25 वर्षीय युवक समरजीत का चेहरा झुलस गया। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में चल रहा है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि भुलई और उनके पड़ोसी रामआसरे से काफी दिनों से जमीनी विवाद के चल रहा है। भुलई ने पड़ोसी के ऊपर आग लगाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस व सिंगरामऊ हल्का प्रभारी अजय पाण्डेय ने छप्पर में आग लगाने वाले रामआसरे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।