शाहगंज(जौनपुर)12जन.। कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को जेजे विंग जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता मिश्रा रहीं। उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। आप सब छात्राओं को निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता के माध्यम स्वामी जी जीवन परिचय करने का सराहनी कार्य जेजे विंग जेसीआई शाहगंज शक्ति ने किया है।
युवा दिवस के अवसर पर स्वामी जी जीवन परिचय से सम्बन्धित भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके पूर्व में छात्रों को अनूपमा अग्रहरि द्वारा भाषा का महत्व को बताते हुए सुभाषित शपथ दिलाई गई। विशिष्ट अतिथि संस्था की आईपीपी जेसी डॉ. रुचि मिश्रा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से छात्राओं को आगे बढ़ने व कुछ करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। हम जेजे विंग के इस पहल की प्रशंसा करते हैं। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिशा, द्वितीय स्थान अंजलि, तृतीय स्थान रूप व निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि गौतम, द्वितीय स्थान सुनता व तृतीय स्थान राखी ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जेजे सचिव अनन्या यादव व आभार प्रदर्शन अध्यक्ष प्रज्ञा चित्रवंशी ने किया। इस दौरान प्रमुख रुप से जेजे खुशी, अंशिका, काजल, रीता जायसवाल, संगीता जायसवाल, वार्डेन एकता नीलम, किरण मौर्या, अल्पना सिंह, रोमा मौर्या आदि मौजूद रही।
Home / Latest / शाहगंज। जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया