Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म, एक की मौत, तीन नवजात आईसीयू में हो रहा ईलाज

जौनपुर। महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म, एक की मौत, तीन नवजात आईसीयू में हो रहा ईलाज

जौनपुर। शाहगंज नगर के एक निजी अस्पताल में महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। समय से पूर्व हुए प्रसव के कारण बच्चों का वजन समान्य से काफी कम है। एक की मौत हो गई। जबकि तीन नवजात चिकित्सक की निगरानी में हैं। प्रसूता स्वस्थ्य बताई जाती है।


खेतासराय थाना क्षेत्र के मारुफपुर गाँव निवासी रिजवान अहमद की पत्नी नईमा बेगम (23) को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार की रात नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी रात समान्य प्रसव कराने में नाकाम चिकित्सक ने आपरेशन से प्रसव कराया। चार बच्चों के जन्म पर चिकित्सक भी अवाक रह गए। महिला ने एक पुत्र व तीन पुत्रियों को जन्म दिया। सभी नवजात समान्य से काफी कम वजन के होने पर उन्हें चाइल्ड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक महफ़ूज़ अहमद ने 36 ग्राम की एक बेटी को मृत घोषित कर दिया। एक बेटा व दो बेटियों का चिकित्सक की देखरेख में उपचार चल रहा है।
डाॅ. महफ़ूज़ अहमद ने बताया कि चारों नवजात को अस्पताल लाया गया था। जिसमें एक की मौत हो गई। तीन को आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। बच्चों की हालत स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
19:55