जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर गांव के बाबागंज स्थित बाबा बालक दास मठ पर एक हफ्ते से उत्तराधिकारी के लिए जंग छिड़ी हुई है। अगर प्रशासन सतर्क नहीं रहा तो यहां कोई भी अनिष्ठ घटना घटने से रोका नहीं जा सकता है। यह मठ कबीरपंथियों की है।
बता दे कि बीते एक हफ्ते पूर्व कबीर चौरा वाराणसी के कबीरपंथी मठ के मठाधीश नारायणदास जी ने समाधि ले लिया। समाधि के बाद एक महंत अनिल दास, नारायण दास जी का उत्तराधिकारी बताकर मोकलपुर के मठ पर कब्जा करने की कोशिश में जंग शुरू कर दिया। इस जंग में हफ्ते भर पुर्व कई साधु-संतों को मारपीट कर घायल भी कर दिया गया है। कई साधु संत डरकर बाबा बालकदास का मठ को छोड़ कबीरपंथी मठ कबीर चौरा वाराणसी चले गए हैं। मारपीट की घटना मड़ियाहूं कोतवाली में लिखित दिए जाने के बाद शनिवार की शाम मड़ियाहूं तहसील के एसडीएम मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी एसपी उपाध्याय, थाना प्रभारी मुन्ना राम धुसियां बालकदास मठ पर पहुंचकर जांच कर शीघ्र मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मठ पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है लेकिन मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई बरती जाने पर किसी भी अनिष्ठ से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Home / Latest / जौनपुर। बाबा बालक दास मठ पर उत्तराधिकारी के लिए जंग शुरू, मड़ियाहूं कोतवाली में पड़ता है मठ