जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत ने गुरुवार की सुबह पल्सआक्सोमीटर और थर्मल स्क्रीनिंग मशीन सभासदों को नागरिकों की सुरक्षा के लिए उनके घरों पर कर्मचारियों के माध्यम से भेजकर वितरित किया गया। यह दोनों मशीन 15 वार्डो एवं तीन नामित सदस्यों को घर-घर भेजकर वार्डो के नागरिकों को सुरक्षा करने की अपील की गई।
कोरोना माहमारी को देखते सभासद जहांगीर आलम को कम्प्यूटर आपरेटर गुड्डू चौरसिया ने अपने हाथों से देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना एवं ईओ डा. संजय कुमार ने सभी सभासदों एवं नामित सदस्यों से अपील किया कि सभी लोग अपने अपने वार्ड के नागरिकों को दोनों मशीनों से पल्स ऑक्सोमीटर के साथ थर्मल स्कैनिंग कर उनकी स्वयं जांच कर ले। अगर किसी भी नागरिक में कोविड-19 का लक्षण पाए जाने की आशंका मिले तो उन्हें सरकारी अस्पताल पर जांच के लिए भेजे और जांच कराने की सलाह दे।जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लग सके